बदायूं, मई 28 -- प्रांतीय अध्यक्ष राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश ठाकुर मयंक प्रताप सिंह के आह्वान पर मंगलवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ जनपद इकाई बदायूं द्वारा जिलाध्यक्ष कृष्ण वल्लभ चतुर्वेदी के नेतृत्व में सीएमओ डॉ. रामेश्वर मिश्रा के माध्यम से डिप्टी सीएम को ज्ञापन भेजा है। डिप्टी सीएम से सभी ने सात सूत्रीय मांगों को पूरा करने की मांग की है। इस मौके पर संरक्षक डॉक्टर होरेश दिनकर व डॉ. कौशल गुप्ता, जिलाध्यक्ष कृष्ण वल्लभ चतुर्वेदी, जिला महामंत्री अशोक माथुर, जिला संगठन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा धवल, जिला कोषाध्यक्ष रवींद्र जोशी, जिला उपाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह, मीडिया प्रभारी गौरव यादव, देश दीपक शंखधार, राजकुमार मौर्य, अरविंद पाठक, डॉ. वीरेंद्र सहित मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...