कौशाम्बी, अप्रैल 18 -- संदीपन घाट थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर बजहा निवासी सपा कार्यकर्ता ने फेसबुक और व्हाट्सएप पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की। उसकी पोस्ट देख भाजपाई नाराज हो गए। डिस्ट्रिक कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। सिकंदरपुर बजहा निवासी दीपू यादव समाजवादी पार्टी का कार्यकर्ता है। पिछले दिनों उसने व्हाट्सएप और फेसबुक पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। पोस्ट पर भाजपाइयों की नजर पड़ी तो वह नाराज हो गए। भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने कमेंट कर विरोध जताया। जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य ने मामले की शिकायत एसपी बृजेश श्रीवास्तव से की। एसपी ने संदीपन घाट एसओ को कार्रवाई का निर्देश दिया। इसी बीच गुरुवार को डिस्ट्रिक कोऑपरेटिव बैंक...