हरदोई, जुलाई 2 -- हरदोई। शाहाबाद विकास खंड की रायपुर गुलरिया ग्राम पंचायत में राजनीतिक दबाव में विकास कार्यों को रुकवाए जाने की शिकायत उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य तक पहुंची है। डिप्टी सीएम के कड़े रुख को देखते हुए जिला विकास अधिकारी कमलेश कुमार ने आरोपी ग्राम पंचायत अधिकारी वीरेंद्र सिंह के विरुद्ध नोटिस जारी किया है। जिला विकास अधिकारी ने बताया, ग्राम प्रधान रमेश चंद्र के शिकायती पत्र का संज्ञान लेकर उपमुख्यमंत्री ने ग्राम पंचायत में विकास कार्य न करवाए जाने का कारण पूछा था। मामले की जांच की तो ग्राम प्रधान ने बताया ग्राम विकास अधिकारी गांव नहीं आता है। न ही वो विकास कार्यों में रुचि नहीं लेता है, जब कभी फोन करों तो फोन भी नहीं उठाता है। ऐसे में सरकार की मंशा के अनुरूप विकास कार्य नहीं हो पा रहे हैं। जिला विकास अधिकारी ने बताया ग्राम...