प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 25 -- प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बुधवार को शहर स्थित कार्यक्रम में पहुंचे। उनके कार्यक्रम को देखते हुए लोक निर्माण विभाग के अफसर को अचानक सड़कों की मरम्मत की याद आई। पुलिस लाइन परिसर से लेकर सिटी रोड पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय व ट्रेजरी चौराहे से लेकर बाबागंज स्थित कार्यक्रम स्थल के आसपास सड़कों की मरम्मत सुबह के समय लोक निर्माण विभाग के ठेकेदारों ने कराई। शहर से लखनऊ को जाने वाली सिटी रोड पर भाजपा कार्यालय के आसपास सड़क पर जानलेवा गड्ढे की मरम्मत अचानक होने से स्थानीय लोगों को राहत हुई। आसपास के लोग चर्चा कर रहे थे कि उप मुख्यमंत्री के आगमन से पहले कार्रवाई की आशंका को देख लोक निर्माण विभाग के अफसर नींद से जागे और मरम्मत करा दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...