अलीगढ़, सितम्बर 24 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। डिप्टी सीएम के आगमन को लेकर नगर निगम, अर्बन एनवाइरोटेक व सुखमा संस व्यवस्थाएं दुरुस्त कर रही हैं। बोनेर तिराहे से लेकर कार्यक्रम स्थल दीनदयाल तक सफाई व्यवस्था व सड़कों के गड्ढे भरने का काम किया जा रहा है। नगर निगम मशीन से सड़कों के गड्ढे भर रहा है। एटा चुंगी से लेकर दीनदयाल, रामघाट रोड, नौरंगीलाल, धनीपुर तक की व्यवस्थाएं दुरुस्त की गई। बुधवार को नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा व अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव ने धनीपुर हवाई पट्टी से लेकर दीनदयाल हॉस्पिटल और नौरंगीलाल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स तक पूरे रूट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने अधीनस्थ अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि डिप्टी सीएम के आगमन से पूर्व सभी व्यवस्थाएं अगले 12 घंटे में पूर्ण की जाएं। इस दौरान क्वारसी बाईपास और क...