बुलंदशहर, फरवरी 2 -- उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के आगमन को लेकर प्रशासन अलर्ट हो गया है। डीएन इंटर कॉलेज के मैदान में हैलीपैड बनाया जा रहा है। डिप्टी सीएम रविवार को भाजपा के राष्ट्रीय सचिव, राज्यसभा सांसद सुरेन्द्र सिंह नागर के निजी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आ रहे हैं। डिप्टी सीएम का हैलीकॉप्टर 11.20 बजे गुलावठी में उतरेगा तथा वह कार से कार्यक्रम स्थल चौ.वेदराम कॉलेज जाएंगे। करीब एक घंटे से ज्यादा वह कार्यक्रम में रहेंगे। एडीएम डॉ. प्रशांत कुमार, एसडीएम नवीन कुमार, एसपी सिटी ने आला अधिकारियों के साथ गुलावठी में पहुंचकर डिप्टी सीएम के आगमन की तैयारियों को परखा और उचित दिशा-निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...