मिर्जापुर, दिसम्बर 5 -- मिर्जापुर। सूबे के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शनिवार को दोपहर 12 बजे नगर के पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड पर उतरेंगे। यहां से वे 12.15 बजे अष्टभुजा डाक बंगले के लिए रवाना हो जाएंगे। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य दोपहर साढ़े बारह बजे से पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद सवा दो बजे तक विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर सरकारी योजनाओं की समीक्षा और स्थलीय निरीक्षण करेंगे। वहीं ढाई बजे मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन करने के बाद शाम को सवा तीन बजे हेलीकाप्टर से लखनऊ रवाना हो जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...