आगरा, मई 17 -- उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य शनिवार को कासगंज में होंगे। शहर के निरीक्षण भवन में भाजपा के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। उसके बाद सोरों के हरिपदी गंगा किनारे स्थित वराह मंदिर में जाकर दर्शन व पूजा भी करेंगे। डिप्टी सीएम के निजी सचिव ने जो कार्यक्रम जारी किया है। उसके अनुसार डिप्टी सीएम हैलीकॉप्टर से 11 बजकर 10 मिनट पर पुलिस लाइन स्थित हैलीपैड पर पहुंचेंगे। भाजपा के जनप्रतिनिधि व पार्टी पदाधिकारियों के साथ 11 बजकर 20 मिनट से बैठक कर संगठन के संबंध में जानकारी लेंगे। डिप्टी सीएम 12 बजकर पांच मिनट पर सोरों के हरिपदी गंगा पर स्थित वराह मंदिर में दर्शन व पूजा अर्चना करेंगे। उसके बाद शहर के मथुरा-बरेली हाईवे पर मोटल पीआर का उद्घाटन करेंगे। भाजपा जिलाध्यक्ष नीरज शर्मा के अशोक नगर स्थित आवास पर जाएंगे। शनिवार क...