लखनऊ, जुलाई 7 -- भाजपा के पूर्व एमएलसी विन्ध्यवासिनी कुमार की तबीयत बिगड़ने पर केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। गांधी वार्ड के आईसीयू में उनकी तबीयत का हाल लेने के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्या केजीएमयू पहुंचे। इस दौरान गांधी वार्ड के आईसीयू का एयर कंडीशनर न चलने पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक नाराज हो गए और जिम्मेदारों पर कार्रवाई के निर्देश दिए। सबसे पहले भाजपा के वरिष्ठ नेता विन्ध्यवासिनी कुमार को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया। यहां मेडिसिन समेत दूसरे विभाग के डॉक्टरों ने मरीज को देखा। जरूरी जांचें कराईं। उसके बाद गांधी वार्ड के आईसीयू में शिफ्ट किया गया। वहां विशेषज्ञ डॉक्टरों की देख-रेख में उनका इलाज चल रहा है। दोपहर करीब 12 बजे डिप्टी सीएम व चिकित्सा शिक्षा मंत्री ब्रजेश पाठक उनको देखने पहुंचे। डिप्टी सीएम...