बदायूं, दिसम्बर 11 -- बदायूं, संवाददाता। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की मौजूदगी के बाद भी पुलिस जाम को नहीं रोक सकी। शहर की सड़कों से लेकर बाजार व गलियों तक में लगे जाम में वाहन व लोग फंसे रहे। चार घंटे तक शहर की सड़कों पर लगे जाम से लोग कराह उठे। डिप्टी सीएसम के जाने के एक घंटे बाद स्थित सामान्य हो सकी। बुधवाहर दोपह 12 बजे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सड़क मार्ग से बरेली से बदायूं पहुंचे। उनके दातागंज रोड स्थित पार्टी कार्यालय से लेकर कलक्ट्रेट, फिर लालपुल होते हुये मेडिकल कालेज और फिर मेडिकल कालेज से वापस अलापुर रोड स्थित बैक्वेट हाल तक जाने और वापस बरेली लौटने तक शहर की हर सड़क पर जाम लगा रहा। दोपहर 12 बजे से लेकर शाम चार बजे तक कलक्ट्रेट से लेकर लालपुल तक और बाजार से लेकर प्रमुख मार्गों तक जाम ही जाम रहा है। यहां तक कि कलक्ट्रेट पर...