मुंगेर, दिसम्बर 13 -- टेटियाबंबर, एक संवाददाता। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी की पत्नी ममता कुमारी ने शुक्रवार को टेटियाबंबर प्रखंड के टेटिया एवं भुना पंचायत के कई गांवों का दौरा की। ग्रामीणों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। ममता कुमारी ने टेटिया एवं भुना पंचायत की कुशवाहा टोला, चंपाचक, बरसंडा, गौरवड़ीह, लगमा, भुना, मंजूरा, कलई, मुंशी टोला, रमानीटोला, बिंद टोला और पटेल टोला सहित कई गांवों का भ्रमण कर लोगों की समस्याएं सुनीं। मध्य विद्यालय जगतपुरा के प्रांगण में सैकड़ों महिलाओं ने उन्हें माला पहनाकर अभिनंदन किया। उन्होंने सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि ग्रामीणों द्वारा उठाई गई समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान कराने का भरोसा दिया। उन्होंने भरोसा दिलाया कि विकास कार्यों में किसी प्रकार की बाधा नहीं आने द...