उन्नाव, अक्टूबर 27 -- गंजमुरादाबाद, संवाददाता। क्षेत्र में सक्रिय एक जालसाज ने सरकारी योजनाओं का लाभ दिलवाने के नाम पर ग्रामीणों से अवैध तरीके से धनवसूली की। 30 ग्रामीणों ने थाना पुलिस को तहरीर देकर जालसाज पर कार्रवाई किए जाने की मांग की। बताया जा रहा है कि आरोपी खुद को डिप्टी सीएम का करीबी बताकर करीब 75 हजार रुपये ठग चुका है। बेहटा मुजावर थानाक्षेत्र में सक्रिय एक जालसाज ने कई गांव के निवासियों को आवास योजना, सोलर प्लांट, भूमि पट्टा व हैडपंप आदि सरकारी लाभ दिलाने का झांसा देकर धन उगाही की। काफी दिन गुजरने पर जब ग्रामीणों को लाभ नहीं मिल पाया तो रुपये वापस मांगे। इस पर जालसाज ने अभद्रता करते हुए धमकी दी। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि जालसाज अपने को डिप्टी सीएम का करीबी बताकर लोगों से लाखों की ठगी कर चुका है। फोन आईडी पर डिप्टी सीएम के नाम का...