सहारनपुर, नवम्बर 30 -- पूर्व सांसद स्व. बाबू मुल्की राज सैनी की प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में 14 दिसंबर को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शामिल होंगे। जिसके लिए गांव गांव जन सम्पर्क किया जा रहा है। रविवार को गंगोह में जनसम्पर्क किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता एवं सहारनपुर अधिवक्ता एशोसिएशन के अध्यक्ष एड. अभय सिंह सैनी ने बताया कि 14 दिसंबर को एमआरएस मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल गंगोह मार्ग सहारनपुर में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आएंगे, जिसमें शामिल के लिए रविवार को गंगोह के कई गांव में जनसम्पर्क किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि राज्य मंत्री जसवंत सिंह सैनी, डॉ. कल्पना सैनी होगी। जनसम्पर्क में विनीत सैनी, प्रदीप सैनी, एड. इलमचंद सैनी, पूर्व प्रधान सत्यपाल सैनी, राजकुमार सैनी आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...