झांसी, दिसम्बर 6 -- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज झांसी में रहेगे। उनका संशोधित प्रोग्राम आ चुका है। मिनट टू मिनट प्रोग्राम में बताया कि 11 बजकर 45 मिनट पर राजकीय हेलीकाप्टर से पुलिस लाइन में उतरेंगे। फिर वह सर्किट हाउस पहुंचेगे। वह यहां भाजपा के पदाधिकारियों और जन प्रतिनिधियो ंसे से मुलाकात करेंगे। इसके बाद सवा 12 बजे विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। ठीक इसी के बाद प्रेसवार्ता भी करेंगे। इसके बाद वह अपने हेलीकाप्टर से पुलिस लाइन से बैठकर दतिया मध्य प्रदेश के लिए रवाना हो जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...