नई दिल्ली, सितम्बर 8 -- प्रतापगढ़ में सीएमओ कार्यालय में सोमवार अपराह्न भ्रष्टाचार का भंडाफोड़ हुआ। डिप्टी सीएमओ के चिकित्सीय अवकाश का वेतन बनाने के लिए सीएमओ के स्टेनो ने ही अनुचर की मदद से 10 हजार रुपये रिश्वत ले ली। डिप्टी सीएमओ की शिकायत पर कार्यालय में मौजूद प्रयागराज विजिलेंस की टीम ने दोनों को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। टीम के लोग दोनों को पकड़कर कार्यालय से ले जाने लगे तो अन्य कर्मचारियों को जानकारी हुई। पट्टी सीएचसी में तैनात डॉ. अखिलेश जायसवाल की अभी कुछ दिन पहले सीएमओ कार्यालय में डिप्टी सीएमओ के रूप में तैनाती हुई थी। वह तबीयत खराब होने पर चार अगस्त से एक सितंबर तक अवकाश पर चले गए। दो सितंबर को वह सीएमओ से चिकित्सीय अवकाश स्वीकृत करने को मिले तो उन्होंने वेतन बाबू केके तिवारी के पास भेज दिया। केके तिवारी ने डॉ. अखिलेश से बताया ...