बदायूं, मार्च 8 -- आधी रात को डिप्टी सीएमओ बताकर मरीज से मिलने पहुंचे डाक्टर का जिला पुरुष अस्पताल में बखेड़ा खड़ा हो गया। एंबुलेंस कर्मी व पार्किंग कर्मी से विवाद हुआ तो डाक्टर के विरुद्ध जिला पुरुष अस्पताल के कई कर्मचारी भी आ गए। आधी रात को काफी देर तक हंगामा हुआ तो सुरक्षा कर्मियों ने पहुंचकर मामले को शांत कराया और अपने आप को डिप्टी सीएमओ बताने वाले डाक्टर गाड़ी लेकर खिसक गए। बताया जा रहा है बिल्सी के डाक्टर डिप्टी सीएमओ बताकर अपना रौब जमा रहे थे। मामला जिला पुरुष अस्पताल की इमरजेंसी के अंदर और बाहर का है। गुरुवार की आधी रात को जिला पुरुष अस्पताल में डिप्टी सीएमओ बताते हुए डॉ. नीरेश पहुंच गए। डॉ. नीरेश बिल्सी में आरबीएसके की टीम में तैनात हैं लेकिन वह डिप्टी सीएमओ बताकर अपना रौब जमाने लगे। इस दौरान सबसे पहले एंबुलेंस प्राइवेट व पार्किं...