महाराजगंज, जुलाई 29 -- महराजगंज, वरिष्ठ संवाददाता। विश्व हेपेटाइटिस दिवस पर जिले के चार सरकारी अस्पतालों पर हेपेटाइटिस बी और सी जांच शिविर का आयोजन किया गया। नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इंदिरा नगर महराजगंज में आयोजित जांच शिविर का डिप्टी सीएमओ डॉ. वीर विक्रम सिंह और डिप्टी सीएमओ डॉ. केपी सिंह ने निरीक्षण कर जरूरी निर्देश दिया। डिप्टी सीएमओ डॉ. वीर विक्रम ने कहा कि विश्व हेपेटाइटिस दिवस पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परतावल व मिठौरा तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पनियरा व नगरीय पीएचसी पर जांच शिविर का आयोजन कर हिपेटाइटिस बी और सी की जांच की गयी। बताया कि अगर जांच में किसी व्यक्ति को हिपेटाइटिस बी और सी की रिपोर्ट पाजिटिव आती है तो उसे जिला अस्पताल के रूम नंबर तीन में जाकर डॉ. दुर्गेश शुक्ला को दिखाना चाहिए। नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन...