बस्ती, अक्टूबर 12 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। डिप्टी सीएमओ डॉ. अशोक कुमार चौधरी ने सीएचसी मुंडेरवा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय दो महिला चिकित्सक गैर हाजिर मिलीं। अन्य चिकित्सक व स्टॉफ ड्यूटी पर मौजूद मिले। डिप्टी सीएमओ व जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. अशोक कुमार चौधरी नियमित टीकाकरण की जांच के क्रम में साऊंघाट ब्लॉक के दिकतौली गांव में संचालित टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण करने गए थे। वहीं से वह सीधे सीएचसी मुंडेरवा में जा पहुंचे। डॉ. शिप्रा शुक्ला व डॉ. महनाज गनी मौके पर मौजूद नहीं थीं। पूछने पर बताया गया कि डॉ. शिप्रा शुक्ला ड्यूटी पर आई थीं, लेकिन वह कुछ देर पहले ही वापस चली गईं। डॉ. महनाज गनी अस्पताल नहीं आई थीं। वह अवकाश पर हैं, या नहीं कोई नहीं बता पा रहा था। डिप्टी सीएमओ ने अस्पताल में दवाओं की उपलब्धता के बारे में पूछा, इसके बा...