महाराजगंज, मई 28 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पनियरा में डिप्टी सीएमओ डॉ. वीर विक्रम सिंह व डॉ. अखिलेश यादव ने एएनएम के साथ बैठक कर एनसीडी स्क्रीनिंग की समीक्षा किया। डिप्टी सीएमओ डॉ. वीर विक्रम सिंह ने संस्थागत प्रसव में लक्ष्य के अनुसार गिरावट पर एएनएम व आशा कार्यकत्रियों को फाटकार लगाई। एनसीडी स्क्रीनिंग व संस्थागत प्रसव की स्थिति में सुधार करने का निर्देश दिया। डिप्टी सीएमओ डॉ. वीर विक्रम सिंह ने कहा कि पनियरा में एनसीडी स्क्रीनिंग की स्थिति जिला स्वास्थ्य समिति की पिछली बैठक में असंतोषजनक पाई गई थी। इस कमी को दूर करने के लिए सघन समीक्षा की जा रही है। उन्होंने सभी एएनएम को निर्देश दिए कि वे 30 वर्ष से अधिक उम्र के सभी व्यक्तियों की सही और नियमित एनसीडी स्क्रीनिंग सुनिश्चित करें। इसके साथ ही छाया वीएचएसएनडी स...