बस्ती, दिसम्बर 14 -- बस्ती, निज संवाददाता। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एके चौधरी ने टीकाकरण सत्र व पीएचसी का निरीक्षण किया। पीएचसी हरदी में तैनात एलटी आशीष मिश्रा ड्यूटी से गैर हाजिर मिले। पीएचसी टिनिच में तैनात चिकित्सक डॉ. रामजन मौजूद नहीं थे, बताया गया कि वह सीएल पर हैं। उपकेंद्र सिकटा अंतर्गत ग्राम रघुनाथपुर में आयोजित टीकाकरण सत्र में उपलब्धि कम मिली। वहां पर ओवरड्यू अधिक था। भ्रमण के समय तक केवल छह टीके लगे थे। एएनएम सुषमा यादव व आशा सत्यरूपा को निर्देशित किया गया कि इसे अगले सत्र तक पूर्ण कर लें। डॉ. चौधरी ने बताया कि भ्रमण रिपोर्ट सीएमओ को प्रेषित की जाएगी। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया कि टीका उत्सव के तहत छूटे हुए बच्चों का टीकाकरण शनिवार व बुधवार को आयोजित होने वाले सत्र में कराया जा रहा है। एक माह तक चलने वाले इस कार्यक्रम ...