बस्ती, दिसम्बर 8 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। डिप्टी सीएमओ डॉ. एके चौधरी ने रविवार को पीएचसी डुमरी में आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का निरीक्षण किया। मेले में कोई चिकित्स्क मौजूद नहीं थे। वहां तैनात स्टॉफ नर्स प्रतिमा आनंद दो दिसंबर से गैर हाजिर चल रही है। पीएचसी दयानगर में चिकित्सक ने 11 मरीज देखे थे। डिप्टी सीएमओ ने प्रचार प्रसार के लिए आशा व एएनएम को सक्रिय करने का निर्देश दिया। मेले में दवाओं की किल्लत दिखी। उन्होंने ड्रग वेयर हाउस से इंडेंट कराकर इमरजेंसी दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए निर्देशित किया। सीएचसी भानपुर के तीनों पीएचसी सगरा, करमहिया व परसाकुतुब में आयोजन हुआ। पीएचसी सगरा में चिकित्सक की अनुपस्थति में फार्मासिस्ट देवेंद्र कुमार ने 26 मरीजों को देखा। पीएचसी करमहिया में डॉ. अमिश कुमार ने 33 व पीएचसी परसाक...