पीलीभीत, जनवरी 8 -- पूरनपुर। यूनियन बैंक में डिप्टी मैनेजर पद पर कार्यरत दीपक बिष्ट ने उत्तर प्रदेश पुलिस की तैयारी कर रही एक निर्धन छात्रा की सहायता के लिए आगे बढ़कर कदम उठाया। उन्होंने छात्रा को साइकिल भेंटकर शुभकामनाएं दी है। ग्राम पिपरिया दुलई निवासी जैतराम की पुत्री खुशबू देवी पूरनपुर स्थित एक कोचिंग संस्थान में यूपी पुलिस की तैयारी कर रही है।आवागमन में हो रही परेशानी को देखते हुए दीपक बिष्ट ने उपहार स्वरूप एक साइकिल भेंट की। इस साइकिल से अब छात्रा को कोचिंग आने-जाने में किसी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा और वह पूरे मनोयोग से अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर हो सकेगी। इससे पहले भी दीपक बिष्ट कई गरीब एवं जरूरतमंद छात्र-छात्राओं की स्कूल फीस देकर उनकी शिक्षा में सहयोग कर चुके हैं। इस अवसर पर कोचिंग संस्थान के शिक्षक प्रदीप, शानू न...