रुडकी, सितम्बर 24 -- राष्ट्रीय त्यागी भूमिहार ब्राह्मण समाज समिति के पदाधिकारियों ने मंगलवार देर शाम को प्रेसवार्ता कर मुजफ्फरनगर में छपार टोल प्लाजा के डिप्टी मैनेजर अरविंद पांडे की मौत के मामले में मृतक के परिवार को दो करोड़ रुपए मुआवजा दिए जाने की मांग की है। प्रशासनिक भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में समिति के हरिद्वार जिला संयोजक अमित त्यागी ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो उत्तराखंड से भारी संख्या में सर्व समाज के लोग उक्त धरने में शामिल होंगे और आर पार की लड़ाई लड़ने से पीछे नहीं हटेंगे। इस मौके पर भद्रपाल त्यागी, कुलदीप त्यागी, अनुज त्यागी, राजबीर फौजी, कपिल त्यागी, हर्ष त्यागी, एडवोकेट आशीष पंडित, सूरज त्यागी, अनिल त्यागी, पप्पू त्यागी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...