दरभंगा, जून 4 -- दरभंगा। बिहार भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद डॉ. धर्मशीला गुप्ता ने मंगलवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दरभंगा की उप महापौर नाजिया हसन द्वारा आरएसएस के संबंध में की गयी आपत्तिजनक टिप्पणी पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा है कि जिला प्रशासन को उनके विरुद्ध उचित दंडात्मक कार्रवाई अवश्य करनी चाहिए। सांसद डॉ. गुप्ता ने कहा कि सिर्फ माफी मांगने से काम नहीं चलेगा। नाजिया हसन पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज होना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...