रांची, नवम्बर 9 -- रांची, संवाददाता। डिप्टी पाड़ा कचहरी रोड क्षेत्र के निवासियों ने रविवार को बैठक कर डिप्टी पाड़ा आवासीय समिति का गठन किया। सर्वसम्मति से मुरारी लाल गुप्ता को अध्यक्ष, नंद किशोर पाटोदिया को उपाध्यक्ष, अशोक साबू को सचिव और कमलेश संचेती को कोषाध्यक्ष चुना गया। कार्यकारिणी सदस्य के रूप में सिद्धनाथ तिवारी, रवि प्रकाश रौनक, समीर मिश्रा, आयुष साबू, मनीष कुमार, दिनेश कुमार गुप्ता, अमृतांशु कुमार, धीरेन्द्र अग्रवाल और मनीष बागला को शामिल किया गया। बैठक में क्षेत्र की जर्जर सड़कों, खराब स्ट्रीट लाइट और जाम की समस्या पर चिंता जताई गई। सदस्यों ने बताया कि इलाके में मंत्री, विधायक और पुलिस अधिकारियों के आवास होने के बावजूद सुविधाओं की अनदेखी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...