मुरादाबाद, सितम्बर 3 -- मुरादाबाद। डिप्टी नगर आयुक्त राज किशोर के विरुद्ध भाजपा के नगर विधायक रितेश गुप्ता ने भी प्रमुख सचिव को 13 अगस्त को पत्र भेजा था। इस पर प्रमुख सचिव संजय प्रसाद ने जांच के आदेश दिए। विधायक ने डिप्टी नगर आयुक्त के विरुद्ध लिखा था कि इनका आचारण व्यहार ठीक नहीं है भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। नगर आयुक्त निलंबन के लिए लिख चुके फिर भी निलंबन नहीं हो रहा है। इधर नगर आयुक्त ने शासन को फिर से पत्र भेजा और इधर विधायक की चिट्ठी भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वहीं बिना बताए छुट्टी पर जाने से नगर आयुक्त ने भी प्रमुख सचिव को लिख कर भेज दिया है। इससे डिप्टी नगर आयुक्त के निलंबन की चर्चाएं तेज हैं। कुछ माह पहले अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान कांशीराम कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति की दीवार गलत ढंग से ढहाने के मामले में हाईकोर्ट के निर्द...