एटा, फरवरी 13 -- यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 के प्रश्न पत्र आने से पूर्व शासन के निर्देश पर डिप्टी डायरेक्ट बृजेन्द्र कुमार ने गुरुवार को केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे, स्ट्रांगरूम व्यवस्थाओं को परखा। केन्द्रों के निरीक्षण में डिप्टी डायरेक्टर ने मिली खामियों को तत्काल दूर कराने के निर्देश डीआईओएस डा. इंद्रजीत को दिये हैं। डीआईओएस डा. इंद्रजीत सिंह ने बताया कि गुरुवार को आये डिप्टी डायरेक्टर बृजेन्द्र कुमार ने राजकीय बालिका इंटर कालेज लालगढ़ी, पंडित दीनदयाल इंटर कालेज जिरसमी, रोहन लाल चतुर्वेदी सर्वोदय इंटर कालेज एटा, जीजीआईसी एटा सहित करीब दस केन्द्रों में भ्रमण कर व्यवस्थाएं परखी हैं। डीआईओएस ने बताया कि डिप्टी डायरेक्टर ने केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे, वायस रिकार्डर, स्ट्रांगरूम व्यवस्थाओं को देखा है। केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरों के संचालन के...