बस्ती, फरवरी 20 -- बस्ती। यूपी बोर्ड परीक्षाएं 24 फरवरी से शुरू होनी है। शिक्षा निदेशालय प्रयागराज से डिप्टी डायरेक्टर अशोक कुमार गुप्ता बस्ती पहुंचे। यहां उन्होंने सबसे पहले जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में बने जनपद स्तरीय कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। निर्देश दिया कि सभी परीक्षा केन्द्रों की लाइव निगरानी परीक्षा के दौरान की जाए। अगर कहीं कोई समस्या है तो उसे परीक्षा पहले से ही दूर कर लिया जाए। इस दौरान उनके साथ जिला विद्यालय निरीक्षक जगदीश प्रसाद शुक्ल भी मौजूद रहे। डिप्टी डायरेक्टर ने राजकीय इंटर कॉलेज, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज और सेक्सरिया इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया। यहां परीक्षा संबंधी सभी तैयारियों का जायजा लिया। परीक्षा कक्षों को भी देखा। साथ ही छात्रों की सुविधा व परीक्षा की पारदर्शिता के लिहाज से भी जांच की। इसके बाद वह पाकरडा...