मुजफ्फर नगर, सितम्बर 23 -- मुजफ्फरनगर। छपार टोल के डिप्टी टोल मैनेजर की अपहरण के बाद हत्या के मामले में लापरवाही बरतने पर एसएसपी ने छपार थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया। वहीं कस्बा चौकी इंचार्ज समेत दो दरोगाओं का अन्य थाने में ट्रांसफर कर दिया। जांच में सामने आया कि थाना प्रभारी सूचना के बाद रात्रि में टोल पर नहीं पहुंचे थे। गुरुवार रात शराब पीने से रोकने पर टोलकर्मी शुभम चौधरी और शिव मलिक ने साथियों के साथ मिलकर टोल मैनेजर मुकेश चौहान और डिप्टी टोल मैनेजर अरविंद पांडेय के साथ लाठी डंडों से मारपीट की। इसके बाद आरोपी डिप्टी टोल मैनेजर का अपहरण कर अपने साथ ले गए। आरोपियों ने डिप्टी टोल मैनेजर की हत्या करने के बाद शव जानी थाना क्षेत्र में फेंक दिया। पुलिस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। डिप्टी टोल मैनेजर की अपहरण कर...