मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 5 -- छपार टोल के डिप्टी मैनेजर की हत्या के मामले में आरोपी की जमानत याचिका को जिला जज ने निरस्त कर दिया है। आरोपी ने अपने अधिवक्ता के द्वारा जिला जज की कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की थी। डीजीसी राजीव शर्मा ने बताया कि छपार क्षेत्र में गत 19 सितम्बर 2025 टोल कर्मी से विवाद होने पर टोलकर्मी शिवा मलिक व विशु उर्फ विस्तार ने अपने साथियों के साथ मिलकर छपार टोल के डिप्टी मैनेजर अरविंद पांडेय की अपहरण के बाद हत्या कर दी थी। शव को पुलिस ने मेरठ के जानी क्षेत्र से बरामद किया था। इस मामले में टोल मैनेजर मुकेश चौहान की तहरीर पर शुभम, शेखर, प्रदीप व अन्य के खिलाफ छपार थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई गयी थी। छपार पुलिस ने चार आरोपियों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर डिप्टी टोल मैनेजर की हत्या का खुलासा किया था। इस मामले में आरोपी राजन ...