मुजफ्फर नगर, सितम्बर 28 -- छपार। नेशनल हाईवे पर स्थित छपार टोल प्लाजा के गेस्ट हाउस पर आराम कर रहे डिप्टी मैनेजर अरविन्द पाण्डेय पुत्र श्रीप्रकाश निवासी गांव फूलपुर परसादपुर जनपद चन्दौली की 19 सितंबर की रात में अपहरण के बाद हत्या कर शव को मेरठ के जानी में फेंक दिया था। पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए छह आरोपियों को जेल भेज दिया है। घटना के बाद से ही छपार टोल प्लाजा पर हटाए गए कर्मचारी मृतक को न्याय दिलाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे है। रविवार को त्यागी ब्राह्मण भूमिहार समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष मांगेराम त्यागी अपने दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ मृतक डिप्टी मैनेजर के चन्दौली जनपद के गांव फूलपुर प्रसादपुर में पहुंचकर परिजनों में से मुलाकात की। उन्होंने मृतक के पिता श्रीप्रकाश, भाई अमित पाण्डेय, पत्नी व दोनों बच्चों को सांत्वन...