लखीसराय, जून 27 -- रामगढ़ चौक, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न सरकारी कार्यालय का गुरुवार को डिप्टी कलेक्टर शशि कुमार द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। जिस दौरान प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किया जहां प्रखंड विकास पदाधिकारी गौतम कुमार सिन्हा से प्रखंड क्षेत्र में क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों के कार्य प्रगति से अवगत हुए तथा योजनाओं का क्रियान्वयन मानक के अनुरूप करना सुनिश्चित करने की बात कहा गया एवं डॉक्टर अंबेडकर समग्र सेवा अभियान अंतर्गत चल रहे योजनाओं का लाभ अनुसूचित जाति एवं जनजाति समुदाय के वंचित लोगों को सत प्रतिशत समावेशी लाभ प्रदान कर उन्हें मुख्य धारा से जोड़ने की बात कहा। इस दौरान अंचल कार्यालय का भी निरीक्षण किया गया जहां अंचलाधिकारी निशांत कुमार से दाखिल खारिज परिमार्जन सहित अन्य कार्य की अद्यतन स्थिति की...