बलिया, फरवरी 17 -- बलिया, वरिष्ठ संवाददाता। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाओं को सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने में जुट गया है। इंतजामों को पुख्ता बनाया जा रहा है, ताकि परीक्षा की शूचिता किसी भी कीमत पर भंग न होने पाए। जिला मुख्यालय पर बनने वाले कंट्रोल रूम की जिम्मेदारी डिप्टी कलक्टर को दी गयी है। इस सम्बंध में एडीएम राजेश कुमार गुप्त ने पत्र जारी किया है। कंट्रोल रूम का प्रभारी डिप्टी कलक्टर कृष्णकांत विश्वकर्मा को दी गयी है। बताया है कि उनके अवकाश या आकस्मिक कारण से अनुपस्थिति पर डिप्टी कलक्टर अभिनेन्द्र सिंह यह जिम्मेदारी संभालेंगे। बताया है कि बोर्ड परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च तक होनी है। इन्हें सकुशल सम्पन्न कराने के लिए डीएम के आदेश पर कंट्रोल रूम प्रभारी/पर्यवेक्षक की तैनात...