संभल, जून 16 -- चन्दौसी। वाणिज्य कर विभाग के डिप्टी कमिश्नर की कार पर सोमवार की दोपहर दो बजे अचानक बिजली का पोल गिर गया। हादसे में डिप्टी कमिश्नर व चालक बाल-बाल बच गए। आसपास के लोगें ने बिजली विभाग के खिलाफ रोष व्यक्त किया है। स्टेशन रोड स्थित वाणिज्य कर विभाग में तैनात डिप्टी कमिश्नर धर्मेंद्र कुमार आवास विकास में रहते हैं। सोमवार की दोपहर वह कार से घर से ऑफिस जा रहे थे। कार उनका चालक राहुल चला रहा था। जब वह आवास विकास काली मंदिर के पास पहुंचे तो अचानक सड़क किनारे खड़ा सीमेंट का पोल उनकी कार पर चालक की ओर आ गिरा। इससे वहां अफरा तफरी मच गई। गनीमत यह रही कि कोई हादसा नहीं हुआ और दोनों बाल-बाल बच गए। हालांकि कार में नुकसान हो गया। बताया जाता है कि यह सीमेंट का पोल नीचे से क्षतिग्रस्त है। जबकि इस पर काफी संख्या में कई ओर के तार लगे हुए थे। क...