सोनभद्र, अप्रैल 28 -- सोनभद्र, संवाददाता। जिलाधिकारी बीएन सिंह ने सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में राजस्व कार्यक्रमों व कर-करेत्तर की मासिक समीक्षा बैठक की। इस दौरान जीएसटी वसूली व प्रधानमंत्री आवास निर्माण की धीमी प्रगति पर डिप्टी कमिश्नर जीएसटी व डूडा को चेतावनी दी। डीएम ने मंडी सचिव को निर्देशित करते हुए कहा कि मंडी में लोगों को पीने के लिए पेयजल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चि की जाए। इसमें किसी स्तर पर शिथिलता न बरती जाए। कहा कि दुद्धी सीमा अंतर्गत गल्ला वाहनों का रेंडम आधार पर चेकिंग की जाए। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत नगरीय क्षेत्रों में आवास निर्माण के प्रगति की समीक्षा संतोषजनक नहीं पाई। जिस पर जिलाधिकारी ने पीओ डूडा को चेतावनी जारी करने के निर्देश दिए। जीएसटी वसूली की धीमी प्रगति पर जिलाधिकारी ने डिप्टी कमिश्नर जीएसटी को चेतावन...