भदोही, मार्च 13 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। यूनियन बैंक आफ इंडिया द्वारा संचालित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) मुंसीलाटपुर में चल रहा तीस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ। इसमें प्रशिक्षुओं को एसी-फ्रीज रिपेयरिंग की तकनीकी प्रशिक्षण दी गई। डिप्टी कमिश्नर स्वत: रोजगार अनुराग राय ने प्रशिक्षणार्थियों में प्रमाण वितरित किए। डिप्टी कमिश्नर के हाथों प्रमाण पत्र मिलते ही प्रशिक्षुओं का चेहरा खुशी से खिल उठा। आरसेटी के निदेशक कन्हैया लाल चौरासिया ने कहा कि आत्म निर्भर बनने के लिए तकीनकी शिक्षा का होना अत्यंत जरूरी होता है। प्रशिक्षित हुए लोग कड़ी मेंहनत कर अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार ला सकते हैं। ऐसे में युवा वर्ग को आत्म निर्भर बनने की जरूरत है। यूनियन बैंक एवं आरसेटी टीम हमेशा युवाओं को प्रशिक्षित करने का काम कर रही है। इस मौके प...