भागलपुर, दिसम्बर 7 -- नाथनगर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि ललमटिया थाने के पूर्व थानेदार पर दिवंगत आईटीबीपी के डिप्टी कमांडेंट की बहन ज्योति भारती को जेल भेजने के मामले में जेल से बाहर आने के बाद पीड़िता ज्योति ने कोर्ट में कंप्लेन केस किया था। एडीजे थ्री के यहां ज्योति ने केस किया था जिसमें पूर्व थानेदार समेत महिला दारोगा, थाना के मुंशी आदि को घसीटकर थाना ले जाने आदि के मामले में आरोपी बनाया था। कोर्ट में शनिवार को ललमटिया थाना के पूर्व थानेदार की तरफ से उनके वकील हाजिर हुए जबकि महिला दारोगा उपस्थित हुई। जबकि ज्योति भारती के अधिवक्ता राहुल देव ने बताया कि कोर्ट में इस मामले में कड़ी बहस हुई। विपक्षी अधिवक्ता ने कोर्ट से आगे की तारीख मांगी है। अगली तिथि में फिर बहस होगी। उधर दारोगा राजीव रंजन पर डिप्टी कमांडेंट आयुष दीपक को आत्महत्या के लिए उकसान...