मुरादाबाद, मई 10 -- युद्ध के हालात के बीच शनिवार को डिप्टी एसपी रुद्र कुमार सिंह ने कोतवाली में पुलिस कर्मियों की मीटिंग लेकर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डिप्टी एसपी ने बीट बुक को अद्यतन रखने, क्षेत्र की समस्याओं को समय पर संज्ञान में लेने और जनसंपर्क मजबूत करने पर विशेष जोर दिया। कोतवाली परिसर में डिप्टी एसपी रुद्र कुमार सिंह ने औचक निरीक्षण के दौरान पुलिस कर्मचारियों की बीट बुक की जांच की। उन्होंने बीट प्रणाली को प्रभावी बनाने को विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिसकर्मियों को अपनी-अपनी बीट (क्षेत्र) में नियमित रूप से भ्रमण करने के निर्देश दिए। जन भावना के साथ कार्य करने की सलाह निरीक्षण के दौरान डिप्टी एसपी ने बीट बुक को अद्यतन रखने, क्षेत्र की समस्याओं को समय पर संज्ञान में लेने और जनसंपर्क मजबूत करने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि...