मुरादाबाद, दिसम्बर 7 -- डिप्टी एसपी आशीष प्रताप सिंह ने रविवार को कोतवाली का वार्षिक निरीक्षण करने के बाद सभ्रांत लोगों की बैठक ली, जिसमें उन्होंने क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के लिए दो और चौकियों का निर्माण कराये जाने की बात कही। उन्होंने ग्राम प्रहरी चौकीदारों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। रविवार को डिप्टी एसपी आशीष प्रताप सिंह ने कोतवाली का वार्षिक निरीक्षण किया। अभिलेखों और शस्त्रों का रखरखाव बेहतर होने पर संतोष व्यक्त किया, बाद में ग्राम प्रहरी चौकीदारों की बैठक में प्रत्येक चौकीदार को टॉर्च का वितरण करने के साथ ही कहा कि ग्राम प्रहरी अपने क्षेत्र में पूरी सतर्कता बरतते हुए गश्त करते रहें। इस दौरान सभ्रांत लोगों की बैठक में नशीले पदार्थ की बिक्री और युवा पीढ़ी के नशे की गिरफ्त में आने की समस्या उठाई गई। डिप्टी एसपी ने क...