मुरादाबाद, नवम्बर 9 -- डिप्टी एसपी आशीष कुमार सिंह ने कोतवाली परिसर स्थित महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण करते हुए दिशा निर्देश दिए कि पंजिकाओं को पूरी तरह अपडेट रखा जाए और महिलाएं अपनी परेशानियां लेकर यहां पहुंचे तो उनकी बात पूरी तरह ध्यान से सुनकर समयबद्ध तरीके से समस्या का निस्तारण किया जाए। डिप्टी एसपी आशीष कुमार सिंह ने महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण किया। उन्होंने पंजिकाओं को पूरी बारीकी से देखते हुए पंजिका को पूरी तरह अपडेट रखने के लिए दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जो महिलाएं अपनी परेशानियां लेकर महिला हेल्प डेस्क पर पहुंचती है उनके साथ पूरी तरह सहृदयता का व्यवहार करते हुए उनकी समस्याओं का समय बाद तरीके से निस्तारण किया जाए। किसी भी महिला को ऐसा महसूस नहीं होना चाहिए कि उसकी फरियाद नहीं सुनी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...