बरेली, मार्च 14 -- इंटेलिजेंस के डिप्टी एसपी यशपाल सिंह के सरकारी आवास में रहस्यमय हालात में आग लग गई। आग से परिसर में खड़ी कार, घर में रखा सारा सामान जल गया। गार्ड ने आग लगने की सूचना दी तो वह आवास पर पहुंचे। पुलिस घटना की जांच कर रही है। आशंका जताई जा रही है कि किसी ने जानबूझकर उनके आवास में आग लगाई है। डिप्टी एसपी इंटेलिजेंस यशपाल सिंह जेल रोड स्थित सरकारी आवास में रहते हैं। उन्होंने बताया कि वह होली के एक दिन पहले बहेड़ी विभागीय कार्य से गए थे। इसी दौरान उनके घर में आग लग गई। गार्ड ने उनको आग लगने की सूचना दी तो वह मौके पर पहुंचे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...