अमरोहा, अप्रैल 29 -- गेहूं की खरीदारी का लक्ष्य पूरा नहीं होने पर अधिकारियों ने सख्ती शुरू कर दी है। चेकिंग कर दिल्ली जाने वाले गेहूं को पकड़ना शुरू कर दिया है। सोमवार को डिप्टी आरएमओ अजय कुमार सिंह ने जिले से गेहूं की 13 ट्रैक्टर ट्राली पकड़ी। जिनमें गेहूं दिल्ली ले जाया जा रहा था। सभी ट्रैक्टर ट्रालियों का गेहूं गजरौला की मंडी समिति में बने सरकारी क्रय केंद्रों पर तुलवाया गया। लक्ष्य के सापेक्ष दस प्रतिशत भी गेहूं की खरीदारी नहीं हो सकी है। वहीं शासन ने शत प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए क्रय केंद्र इंचार्ज किसानों से संपर्क कर उनकी गेहूं की खरीदारी करने में जुटे हैं। बावजूद इसके लक्ष्य पूरा होता नहीं दिखाई दे रहा है। जिसे लेकर अधिकारियों ने जनपद से बाहर जाने वाले गेहूं पर रोक लगानी शुरू कर दी है। डिप्टी आरएमओ अजय ...