बस्ती, नवम्बर 28 -- बस्ती, निज संवाददाता। खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में मंडल में केंद्रों पर खरीद की रफ्तार बढ़ाने को लेकर अधिकारी जद्दोजहद कर रहे हैं। हाल यह है मंडल में खरीद की गति बढ़ाने को लेकर क्रय प्रभारी केंद्रों पर खरीद को लेकर ढिलाई बरत रहे है, जिससे धान खरीद की स्थिति और भी बिगड़ गई है। गुरुवार को डिप्टी ने धान क्रय केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बानपुर में संचालित पीसीएफ और जगन्नाथपुर कुदरहा में संचालित पीसीयू का क्रय केंद्र पर ताला लटकता मिला। डिप्टी आएमओ ने दोनों केंद्रों पर ताला लटकता देखते हुए नाराजगी जाहिर करते हुए दोनों केंद्र प्रभारियों को खरीद में लापरवाही बरतने को लेकर जिला प्रंबधक को नोटिस जारी किया गया है। क्रय केंद्रों पर कार्रवाई की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया। मंडल के क्रय केंद्रों पर धान की गिराव...