हाथरस, नवम्बर 8 -- डिपो प्रभारी ने टैंकर चालक के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा -(A) डिपो प्रभारी ने टैंकर चालक के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा हाथरस। सासनी में हुए हादसे को लेकर हाथरस रोडवेज बस स्टैंड के डिपो प्रभारी मंगेश कुमार ने मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि उनके डिपो की बस संख्या यूपी86 टी4759 रोडवेज बस स्टेण्ड अलीगढ से चालक हरीश कुमार व परि अर्जुन पुत्र किशनपाल निवासी नगला गुलावी थाना बागबाला जिला एटा सवारियों को लेकर हाथरस आ रहे थे। इसी दौरान करीब साढ़े चार बजे बस जैसे ही 14 नम्बर भट्टा के सामने पहुंची तो सामने से आ रहे टैंकर नंबर यूपी86 एटी1186 चालक द्वारा तेजी व लापरवाही से चलाते हुए बस में टक्कर मार दी। जिससे बस क्षतिग्रस्त हो गई। मौके पर परिचालक अर्जुन सिंह पुत्र कुंवरपाल व तीन अन्य की मौत हो गई। 21 व्यक्ति घायल हो गये। ज...