गुड़गांव, मई 4 -- गुरुग्राम। राशन डिपो धारक ने गुरुग्राम में खाद्य आपूर्ति विभाग के तीन अधिकारियों पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया है। शिकायत पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की जांच में रिश्वत के साक्ष्य मिलने पर इन तीनों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। अधिकारियों पर आरोप है कि इन्होंने राशन डिपो धारक को आईफोन, एप्पल घड़ी और घर के लिए एयर कंडीशनर(एसी) के साथ सरकार की तरफ से दिए जाने वाले कमीशन का 10 प्रतिशत भुगतान करने के लिए मजबूर किया। डिपो धारक रूपेश कुमार ने जुलाई 2024 में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) में शिकायत दर्ज कराई थी। एसीबी ने अप्रैल में खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था। रूपेश कुमार ने शिकायत में आरोप लगाया कि डिपो धारकों पर सरकार द्वारा जारी कमीशन के बदले 10 प्रतिशत कमीश...