रामपुर, जनवरी 20 -- डीएम व एसपी ने रोडवेज बस स्टेशन का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने एआरएम रामप्रकाश को निर्देश दिए कि सभी रोडवेज बसों का संचालन सवारियों के बैठने एवं उतरने के लिए अनिवार्य रूप से बस डिपो के अंदर से ही किया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि डिपो के बाहर किसी भी प्रकार की बस या अन्य वाहन खड़े न पाए जाएं। डीएम ने कहा कि डिपो के बाहर बसें खड़ी रहने से सड़क पर जाम की स्थिति उत्पन्न होती है, ऐसे नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए। प्रभारी यातायात अधिकारी को भी निर्देश दिए कि कोई भी बस अवैध रूप से सड़क पर खड़ी न होने पाए तथा नियमों का उल्लंघन करने वाली बसों के विरुद्ध चालान की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। डीएम ने ने रोडवेज परिसर का निरीक्षण करते हुए पार्क की स्थिति को देखते हुए नाराजगी ज...