नोएडा, अगस्त 19 -- 30 नई बसें नोएडा डिपो को मिल चुकीं 08 बसों का अब तक रूट तय नहीं हुआ नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। मोरना स्थित नोएडा डिपो को मिली 30 नई बसों में से 22 में यात्री ऑनलाइन टिकट बुक कर सकेंगे। इसमें फरुर्खाबाद, वेबर, शमशाबाद, पटियाली मोहनपुर, आगरा, एटा, कासगंज और हल्द्वानी समेत अन्य शहरों की बस सेवा शामिल है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा डिपो को कुछ समय पहले 45 नई बसें मिली हैं। इसमें 30 बसें नोएडा डिपो को मिली हैं। 15 बसें ग्रेटर नोएडा डिपो को दी गई हैं। इनमें से 22 बसों का रूट निर्धारित कर उन्हें सड़कों पर उतार दिया गया है। बाकी आठ बसों के रूट अभी तक निर्धारित नहीं हुए हैं। इसका कारण इन रूटों के लिए किराया सूची तैयार नहीं होना बताया जा रहा है। नोएडा डिपो के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक डिपो में 188 बसें हैं। सभी साधारण और सीए...