बाराबंकी, अगस्त 3 -- बाराबंकी। शहर में अवैध रूप से चल रहे ऑटो स्टैण्ड जाम का कारण बनने के साथ ही बाराबंकी डिपो के राजस्व को भी चूना लगा रहे हैं। हाइवे पर ऑटो का संचालन प्रतिबंधित होने के बाद भी 35 से 40 किमी. दूरी तक से फर्राटा भरते हैं। जल्दी पहुंचने के चक्कर यात्री बसों के बजाय इन छोटे वाहनों को पकड़ते हैं। इससे रोजाना डिपो को दो से ढाई लाख रुपये का नुकसान हो रहा है। एआरएम ने डीएम को पत्र लिखकर मानकों को ताख पर रख चल रहे ऑटो स्टैण्ड बंद कराने की मांग की है। पुराने बस स्टेशन के आस पास चल रहे तीन अवैध स्टैण्ड: सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रोडवेज जमीला खातून ने डीएम को पत्र लिखकर डिपो को रोजाना हो रहे दो से ढाई रुपये नुकसान के बारे में अवगत कराया है। कहा कि शहर के पुराने बस स्टेशन के सटी पुलिस चौकी के पास, बंकी ब्लॉक गेट के पास और पटेल तिराहे के...