नई दिल्ली, फरवरी 16 -- अमेरिका से डिपोर्ट हुए 119 भारतीयों को लेकर अमेरिकी सैन्य विमान अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड कर चुका है। डिपोर्ट होने वाले 119 लोगों में पंजाब के 67, हरियाणा के 33 , गुजरात के 8, उत्तर प्रदेश के तीन, गोवा, महाराष्ट्र और राजस्थान के दो-दो और हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के एक-एक लोग शामिल हैं। पंजाब के लोगों में सबसे ज्यादा गुरदासपुर के 11, कपूरथला के 10, होशियारपुर के 10 और अमृतसर के 7 लोग हैं। इन्हीं में से एक है राजासांसी विधानसभा क्षेत्र के गांव भुल्लर का युवक गुरजिंदर सिंह वह घर की गरीबी दूर करने के लिए विदेश गया था। ट्रैवल एजेंट के झांसे में फंसा लिया और गुरजिंदर को अवैध तरीके से अमेरिका भेज दिया। कई महीनों तक भटकने के बाद वह अमेरिका पहुंचा और फिर पकड़ा गया। गुरजिंदर की मां बलविंदर कौर ने बताया कि उनके पति की मौत ह...