चंडीगढ़, फरवरी 19 -- अवैध तरीके से अमेरिका गए भारतीयों को डिपोर्ट किए जाने पर पूरे देश में विवाद खड़ा हो गया है। इस मुद्दे पर विपक्ष सरकार पर आरोप लगा रहा है और साथ ही डिपोर्ट किए गए लोगों के लिए रोजगार की मांग भी कर रहा है। वहीं, एजेंटों के झांसे में आकर अमेरिका में डंकी रूट से जाने वाले लोग अपने लाखों रुपए गंवा चुके हैं। पंजाब के तो कुछ ऐसे परिवार भी हैं जो अपनी जमीन-जायदाद, गहने- जेवर सब कुछ बेचकर अवैध रूप से अमेरिका गए और अब सब कुछ गंवा बैठे। ये लोग गहरी चिंता में डूबे हैं कि अब परिवार कैसे चलाएंगे? इन सब के बीच हाल ही में अमेरिका से डिपोर्ट हुए पटियाला के राजपुरा के रहने वाले एक युवक ने फिर से ​जिंदगी शुरू करते हुए ऐसे लोगों को उम्मीद की राह दिखाई है। इस शख्स ने कुलचा और बर्गर बेचने का काम शुरू किया है। उसने अपनी रेहड़ी पर डिपोर्ट बा...